मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी के नाम से जाना जाता है. हिंदू धर्म में इस दिन का खास महत्व है क्योंकि इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और जनक दुलारी माता सीता का विवाह हुआ था. इस साल विवाह पंचमी 28 नवंबर 2022 को मनाई जाएगी. कहते हैं कि इस पावन अवसर पर राम-सीता की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में तमाम परेशानियां खत्म हो जाती है, लेकिन इस दिन को शादी, ब्याह के लिए शुभ नहीं माना गया है. तो चलिए बताते है कि आप विवाह पंचमी की पूजा करते समय पूजा में किन चीजों को शामिल करें.
The fifth day of Shukla Paksha of Marshish month is known as Vivah Panchami. This day has special significance in Hinduism because on this day Maryada Purushottam Lord Ram and Janak Dulari Mata Sita got married. This year Vivah Panchami will be celebrated on 28 November 2022. It is said that worshiping Ram-Sita on this auspicious occasion ends all the problems in married life, but this day is not considered auspicious for marriage. So let us tell you what things should be included in the worship while worshiping Vivah Panchami.
#VivahPanchami #VivahPanchamiPujaSamagri